अलीपुर गोदाम हादसा: साइड का ठेकेदार और सुपरवाइजर गिरफ्तार, मालिक फरार

Saturday, Jul 16, 2022 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ था। अलीपुर में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई थी और हादसे में 9 से अधिक लोग घायल हुए थे।  हादसा अलीपुर एरिया के चौहान धर्मकांटा के पास हुआ था। जानकारी के अनुसार अलीपुर के बकोली गांव में 5000 वर्ग मीटर में एक गोदाम का निर्माण किया जा रहा था। 

घटना के समय कंस्ट्रक्शन साइट पर 25 से अधिक मजदूर मौजूद थे। इस बीच दीवार गिर गई। वहीं अब दिल्ली पुलिस ने अलीपुर हादसे में मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गोदाम का मालिक शक्ति सिंह अभी भी फरार है। एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइड का कॉन्ट्रैक्टर सिकंदर जो कि अलीपुर के बूढ़पुर गांव का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

यह वहीं सतीश है जो कि वहां पर सुपरवाइजर के रूप में तैनात था उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन तीसरा मुख्य आरोपी शक्ति सिंह है जो कि गोदाम का मालिक है वह अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि पुलिस मुख्य आरोपी और गोदाम के मालिक शक्ति सिंह तक कब तक पहुंच पाएगी ?

Anil dev

Advertising