मनोज तिवारी का सीएम केजरीवाल पर तंज,कहा- सिंगापुर क्या करने जाओगे, पहले दिल्ली के जलभराव को तो ठीक कर लें

Monday, Jul 18, 2022 - 07:42 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने सिंगापुर यात्रा को लेकर केजरीवाल से कहा कि मेयरों की बैठक में क्या कहने को बैचेन हैं बिन विभाग के सीएम? पहले दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले ग़रीब लोगों के घर जाएं। पहले दिल्ली के जलभराव को तो ठीक कर लें।'' गौरतलब है कि सिंगापुर के उच्चायुक्त समाइन वॉन्ग ने जून में सीएम केजरीवाल को अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट-2022 में आमंत्रित किया है।

बिना किसी विभाग के वो झूठ परोसने 
मनोज जिवारी ने कहा एक द्वीट में कहा, "एक भी विभाग ना रखने वाला दिल्ली का मुख्यमंत्री, सिंगापुर में मेयर के प्रोग्राम में जाने को इतना क्यों बैचेन है?" वहीं मनोज तिवारी ने एक वीडियो के जरिए सीएम अरविंद कजेरीवाल पर हमला किया। उन्होंने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंगापुर की यात्रा करने के लिए शोर-शराबा कर रहे हैं। यह अशोभनीय व्यवहार है, मैं इसकी निंदा करता हूं और मुझे इसपर हंसी भी आ रही है। वो मेयर नहीं हैं लेकिन वो सिंगापुर में होने वाली मेयरों की मीटिंग में जाना चाहते हैं। वो मुख्यमंत्री हैं, मगर एक भी विभाग नहीं है। बिना किसी विभाग के वो झूठ परोसने का काम कर रहे हैं।

Yaspal

Advertising