Delhi से गुजरने वाले कावड़िये सरकारी सुविधाओं को लेकर बेहद नाराज, कही ये बात

Tuesday, Jul 19, 2022 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली से गुजरने वाले कांवड़िये सरकारी सुविधाओं को लेकर बेहद नाराज हैं। सावन के पहले सोमवार को काफी संख्या में कांवड़िये दिल्ली से गुजर रहे थे लेकिन इनका कहना है कि दिल्ली की सड़कों पर पहले कांवड़ियों के लिए अलग लेन हुआ करती थी जो इस बार नहीं है। कावड़ियों ने कहा कि अलग लेन न होना बेहद खतरनाक है क्योंकि कभी भी हादसा हो सकता है। भोले की भक्ति में झूमते यह कावड़िये 2 राज्यों से गुजरने के बाद जब दिल्ली में आए तो उन्हें यहां की सड़कों पर चलने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

कांवड़ियों का कहना है कि हर साल दिल्ली में कांवड़ियों के लिए सड़क पर अलग से एक लेन बनाई जाती थी जिस पर कावड़िये चलते थे जिससे उनको किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता था क्योंकि देश की राजधानी की सड़कों पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है और उस ट्रैफिक में कांवड़ियों के पैदल चलने के लिए कोई सुविधा नहीं है लिहाजा यह उनके लिए बेहद खतरनाक है। कावड़ियों को दिल्ली की सड़कों पर तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह बनाई गई पंडाल की सुविधाओं से यह कांवड़िये काफी खुश नजर आए। पंडालों में कांवड़ियों के आराम करने की जगह है, खाने-पीने की चीजें और दवाइयां है।

Seema Sharma

Advertising