दिवगंत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को नहीं मिला टिकट, BJP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की सूची

Thursday, Jan 20, 2022 - 02:21 PM (IST)

पणजी:  पणजी से मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। दरअसल,  भारतीय जनता पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में जहां राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंद सांकेलिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं,  पणजी सीट से दिवगंत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। 
 

बता दें कि पार्टी ने जो 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है उसमें पणजी से मौजूदा विधायक को ही टिकट दिया गया है। वहीं, मडगांव से डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर चुनाव लड़ने वाले हैं।
 

वहीं सीएम उम्मीदवार का नाम घोषित होते ही  प्रमोद सावंद ने कहा कि भाजपा पिछले 10 सालों से सरकार में है। मैं बीते तीन सालों से मुख्यमंत्री हूं. इतने सालों में हमने राज्य में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है और गोवा के लोग खुश हैं। लोग हमारे लिए दोबारा वोट कर फिर से सत्ता में लाना चाहते हैं। उत्पल पार्रिकर को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व उत्पल के संपर्क में है और जल्द ही हमें कोई समाधान मिलेगा। 

Anu Malhotra

Advertising