दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021: पहली मेरिट लिस्ट जारी, ये डॉक्यूमेंट्स लाना न भूलें

Saturday, Mar 20, 2021 - 02:53 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए पहली मेरिट आज 20 मार्च 2021 को जारी कर दी गई है। जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए नर्सरी में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया किया था, वें संबंधित स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले छात्रों और उनके पैरेंट्स को संबंधित स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। शिक्षा निदेशालय की तरफ से दाखिले के लिए मेरिट सूची के साथ स्कूलों ने वेटिंग लिस्ट भी जारी की है। दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 25 मार्च 2021 को अपलोड की जाएगी।


शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, दिल्ली के लगभग 1700 स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई थी, जोकि 4 मार्च 2021 तक चली थी। नर्सरी में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 3 साल निर्धारित की गई है, केजी की बात करें तो इसके लिए 4 वर्ष है। नर्सरी एडमिशन के लिए स्कूलों में 75 प्रतिशत अनारक्षित सीटों पर एडमिशन मेरिट लिस्ट के जरिए लिए जाएंगे। आरक्षित वर्ग के 25 प्रतिशत सीटों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

नर्सरी एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 
बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
पैरेंट्स का पासपोर्ट साइज फोटो
फैमिली फोटो
पते का प्रूफ
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्रॉ
बच्चे का आधार कार्ड
पैरेंट्स का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र

महत्वपूर्ण तिथियां
नर्सरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने की तारीख- - 18 फरवरी, 2021
नर्सरी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट समाप्त होने की तारीख- 4 मार्च, 2021
पहली सूची जारी करने की तारीख- 20 मार्च, 2021
प्रवेश के लिए दूसरी लिस्ट जारी होने की तारीख - 25 मार्च, 2021
प्रवेश प्रक्रिया का खत्म होने की तारीख - 31 मार्च, 2021
शैक्षिक सत्र 2021-22 का पहला दिन- 1 अप्रैल, 2021

rajesh kumar

Advertising