EPFO ने चेताया- फोन पर न दें पर्सनल डिटेल, नहीं तो खाते से उड़ सकते हैं पैसे

Sunday, Oct 27, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) ने अपने 6 करोड़ अंशधारकों के खाते में इंट्रस्ट की रकम डालनी शुरू कर दी है। इसी बीच ई.पी.एफ.ओ. ने अकाऊंट होल्डर्स को चेताया है कि वे फर्जी फोन कॉल पर पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार, पैन कार्ड, यू.ए.एन. या बैंक डिटेल सांझा न करें। फ्रॉड करने वाले लोग आपके खाते से पैसा उड़ा सकते हैं। ई.पी.एफ.ओ. ने यह भी कहा है कि वह अकाऊंट होल्डर्स से बैंक में जमा पैसों के विवरण की जानकारी सांझा करने के लिए नहीं कहता है।

 

अंशधारकों के पर्सनल डाटा के लीकेज तथा फ्रॉड को रोकने को लेकर क्लेम सैटलमैंट स्टेटस को चैक करने के लिए यू.ए.एन. आधारित इन्क्वायरी सिस्टम तक केवल ई.पी.एफ.ओ. की वैबसाइट पर मैंबर पासबुक एप्लीकेशन के जरिए ही पहुंचा जा सकता है, जिसमें आपको अपने यूजर आई.डी. और पासबुक से लॉगइन करना पड़ता है, तब जाकर क्लेम सैटलमैंट की स्थिति का पता चलता है। यू.ए.एन. को आधार कार्ड से भी लिंक कर दिया गया है।

Seema Sharma

Advertising