डीयू: पांचवीं लिस्ट से दो दिन हर वर्ग के पास दाखिले का मौका

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2019-20 में स्नातक पाठ्यक्रमों के दाखिले के लिए जारी पांचवी कटऑफ के आधार पर सोमवार और मंगलवार को दाखिले होंगे। पांचवी कटऑफ में कई पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं। पांचवी कटऑफ में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है मगर राहत की बात यह है कि डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में दाखिले का मौका बरकरार है। डीयू से सम्बद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अर्थशास्त्र ऑनर्स में दाखिला लिया जा सकता है लेकिन इसके लिए विद्यार्थी 98.62 फीसद अंक होने चाहिए।

सामान्य वर्ग के लिए पांचवीं कटऑफ के मुताबिक बीकॉम ऑनर्स अभी भी 30 कॉलेजों में दाखिला खुला हुआ है। इस पाठ्यक्रम में 87 से लेकर 97.50 प्रतिशत पर प्रवेश लिया जा सकता है। इसी तरह बीए ऑनर्स अंग्रेजी में सामान्य वर्ग के लिए दाखिले 24 कॉलेजों में खुले हुए हैं जबकि बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र 18 कॉलेजों और बीए ऑनर्स इतिहास 11 कॉलेजों में खुला हुआ है। इस बार के सबसे चर्चित और मांग वाले पाठ्यक्रम बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान में सात कॉलेजों में सामान्य वर्ग के लिए दाखिले की खिड़की खुली हुई है। गार्गी कॉलेज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फोर वुमेंस ने सामान्य वर्ग के लिए बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान की कटऑफ 95.50 प्रतिशत जारी की है। दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स में भी ईडब्लूएस वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों के लिए दाखिले खुले हैं। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल, बीएसी ऑनर्स वनस्पति शास्त्र, बीएसी ऑनर्स भौतिकी, बीएससी ऑनर्स प्राणी विज्ञान, बीएससी प्रोग्राम लाइफ साइंस, बीएससी प्रोग्राम रसायन शास्त्र, बीएससी प्रोग्राम फिजिक्ल साइंस कंप्यूटर साइंस में सभी वर्गों के लिए दाखिले खुले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News