दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर- लगातार सुधर रहे हालात, फिर से बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट

Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हों, लेकिन अच्छी खबर ये है कि यहां पर लगातार रिवकरी रेट में सुधार हो रहा है। यहां पर अब कोरोना मरीजों की रिकवरी तेजी से होने लगी है। दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 63.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जबकि राष्ट्रीय औसत 58.8% है। इससे पहले कोरोना का रिकवरी 60.03 फीसदी पहुंचा था। दिल्ली में महज 10 दिन में 29 हजार संक्रमित ठीक हुए थे।

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग बढ़ा है जिसके कारण मृत्यु दर में कमी आ गई है। जून के पहले सप्ताह में जितने नए मरीज भर्ती हो रहे थे, जून के अंतिम सप्ताह में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या आधी हो गई है। साथ ही कोरोना की जांच दर में बढ़ोतरी हो चुकी है।

जून के आखिरी सप्ताह में कोरोना के कम मामले
दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 6908 उपलब्ध हैं। जिसमें से नए अस्पताल के 10, 000 और रेलवे कोच के बेड शामिल नहीं है। राजधानी में 10 मई से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी, लेकिन अब यह रफ्तार कम होने लगी है। कोरोना के कहर में कमी आई है। जून के पहले 2 सप्ताह की तुलना में आखिरी सप्ताह में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं।

अब पहले से कम बेड की जरूरत
सरकार ने अपने दावों की पुष्टी करने के लिए आंकड़े देते हुए कहा कि जून के पहले 2 सप्ताह में प्रतिदिन दिल्ली के कोरोना मरीजों के लिए 215 और 171 बेड की जरूरत पड़ रही थी, लेकिन इस सप्ताह 15 से 21 जून के बीच प्रतिदिन 105 बेड की जरूरत पड़ रही है। इस सप्ताह से दिल्ली में कोरोन संक्रमण के नए मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते सप्ता में जहां हर दिन 3 हजार से 3900 तक केस मिल रहे थे वो अब 2 हजार-2400 तक आ गए हैं। 

अब तक 2600 से ज्यादा की मौत
दिल्ली में सोमवार को 24 घंटों में कोरोना के  2084  नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 57 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 85,161 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 26,246 है। वहीं 56,235 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 2,680 लोगों की जान जा चुकी है। 

 

Kamini Bisht

Advertising