कोरोना वायरस: 24 घंटे में दिल्ली में 792 नए केस आए सामने, कुल 303 लोगों की हुई मौत

Wednesday, May 27, 2020 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़ों आज एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला है। यहां 24 घंटों के अंदर 792 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,257 हो गई है। वहीं अब तक 303 लोगों की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है। 

दिल्ली सरकार (Delhi Govt) द्वारा जारी कि गए हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) में मरने वालों की संख्या में इजाफा दिखाया गया है।  हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं दिखाई गई है। जाहिर है कि बढ़ा हुआ मौत का आंकड़ा ताजा नहीं है। अस्पतालों से देरी से मिली डेथ समरी की बाद ये आंकड़ा जारी किया गया है। 

7 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
राहत की बात ये है कि 24 घंटों में 310 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। दिल्ली में कोरोना को मात देखर स्वस्थ होने वालों की संख्या 7264 पहुंच गई है। वही इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 7690 है। दिल्ली में अब तक 18,4362 सैंपल की कोरोना जांच हो चुकी है। वहीं हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के कारण बने कनटेंमेंट जोन की संख्या 96 बताई गई है। 

3878 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में
वहीं कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कुल 2118 लोग भर्ती हैं। वहीं आईसीयू में 191 मरीज जबकि 32 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 124 लोग भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटरों में 482 लोग भर्ती हैं। वहीं 3878 कोरोना संक्रमित जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दिए और जिनकी हालत सामान्य है वो होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 24 घंटे के अंदर कैट्स एंबुलेंस के लिए 249 कॉल आई है। वहीं हेल्पलाइन नंबर पर 1205 कॉल रिसीव किए गए हैं।

Murari Sharan

Advertising