दिल्ली: तेज आंधी के चलते गिरा बड़ा पेड़, चपेट में आईं चलती हुई 6 गाड़ियां

Thursday, Jul 14, 2022 - 11:53 PM (IST)

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर तेज आंधी के चलते अचानक एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में सड़क पर चलती हुई 6 गाड़ियां आ गई और वह बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर वहीं पर ही फंस गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों को टूटी हुई कार से निकाला गया और इस बड़े पेड़ के गिरने से नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली आउटर रिंग रोड पर जाम लग गया। यह साउथ दिल्ली का आउटर रिंग रोड जो कि इस समय भयंकर जाम की चपेट में है दरअसल अभी थोड़ी देर पहले तेज आंधी आने की वजह से इस रोड के किनारे का एक पेड़ गिरकर सड़क के बीचों-बीच आ गया और सड़क पर चल रही लगभग छह गाड़ियां इस पेड़ की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में बैठे राहगीरों को आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला हालांकि इस पूरे हादसे में कोई घायल नहीं हो पाया लेकिन लगभग 6 गाड़ियां इस पेड़ की चपेट में आने से चकनाचूर हो गई हैं और इसी कारण चिराग दिल्ली से नेहरू प्लेस जाने वाली आउटर रिंग रोड पर बहुत भयंकर जाम लग गया है और इस जाम के कारण आने जाने वाले यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहुंच गई है और पेड़ को काटकर हटाने का प्रयास करने में जुटी हुई है लेकिन इस घटना के बाद से अभी तक जाम की स्थिति बनी हुई है।

Yaspal

Advertising