दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शामली में मौलाना साद के फार्म हाउस पर मारा छापा

Thursday, Apr 23, 2020 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण का कारण निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात से जुड़े लोग भी हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि तबलीगी जमात कार्यक्रम के मास्टरमाइंड मौलाना साद के शामली स्थित फॉर्म हाउस पर रेड मारी गई है। गौरतलब है कि पिछले महीने तबलीगी जमात कार्यक्रम का सच सामने आने के बाद से ही साद फरार चल रहा है।


इससे पहले दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज  में तबलीगी जमात का आयोजन कराने वाले मौलाना साद के मामले में क्राइम ब्राच ने बड़ा खुलासा किया था। क्राइम ब्राच ने बताया था कि मरकज के आयोजन से पहले मौलाना साद के खातों में विदेशों से मोटी रकम आई थी। जिसके बारे में मौलाना साद ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मौलाना के खाते में मरकज के आयोजन से पहले कई बार विदेशों से मोटी रकम आई है। जिसके बारे में मौलाना के सीए ने कुछ भी बताने से मना किया है। वहीं जब मौलाना से मिलने की बात कही गई तो वह कहते हैं कि वह बड़े आदमी हैं ऐसे किसी से नहीं मिल सकते ।

Murari Sharan

Advertising