अच्छी खबर! दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट पहुंचा 50% के करीब

Saturday, May 23, 2020 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से बढ़ने लगा है बीते चार दिनों में यहां लगातार 500 और उससे ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालंकि अच्छी खबर ये है कि दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी बढ़ा है। यानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

दिल्ली में मई के महीने में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन आने वाले मामले धड़ल्ले से बढ़ने लगे। जिसके कारण चिंता बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन ये अच्छी खबर है कि दिल्ली में कोरोना वायरस को मात देने में लोग सक्षम हैं। इसका एक मुख्य कारण ये बताया जाता है कि दिल्ली में 50 से कम उम्र के सबसे अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। वो लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ कोरोना को मात देने में सफल हो रहे हैं। 

रोज 300-400 लोग हो रहे ठीक
अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 28.2 प्रतिशत था, लेकिन अब ये बढ़कर 49.7 प्रतिश हो चुका है। दिल्ली में अब रोज 300-400 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं। दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी कि गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  दिल्ली में कोरोना को मात देखर स्वस्थ होने वालों की संख्या 5897 पहुंच गई है।

सक्रिय मामलों की संख्या 6214
वहीं इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 6214 है। 2881 कोरोना संक्रमित जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दिए और जिनकी हालत सामान्य है वो होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अब तक 16,0255 सैंपल की कोरोना जांच हो चुकी है।

शुक्रवार को दिल्ली में 24 घंटों के अंदर 660 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में मिलने वाला कोरोना मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। दिल्ली में इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 12319 हो गई। 24 घंटों में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 208 पहुंच गया। 

Kamini Bisht

Advertising