दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मामले, 27 लोगों की गई जान

Wednesday, Jul 22, 2020 - 07:51 AM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती रफ्तार अब धीमी होने लगी है। सोमवार को यहां एक हजार से कम केस सामने आए थे वहीं मंगलवार को 1300 से अधिक केस सामने आए। यहां मंगलवार को 24 घंटों में कोरोना के 1349 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 27 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1,25,096 हो गए हैं।

संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 15288 है। दिल्ली सरकार द्वारा मंगलवार देर रात जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार यहां पर 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए जिसके बाद यहां अब तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,6,118 हो चुकी है। वहीं अब तक 3,690 लोगों की जान जा चुकी है। 

दिल्ली के अस्पतलों में कितने बेड्स खाली
दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 15475 बेड्स हैं जिनमें से 3,517 भरे हुए हैं और 11,958 बेड्स खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 9454 बेड्स हैं जिनमें से 2,136 भरे हुए हैं और 7,318 बेड्स खाली हैं। इसके अलावा कोविड हेल्थ केयर सेंटर में कुल 544 बेड्स हैं जिसमें से 160 भरे हुए हैं और 394 बेड्स खाली हैं। 

प्रति मिलियन पर 44,850 का टेस्ट
वहीं दिल्ली में मंगलवार को 5,651 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 15,201 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली अब तक कुल 8,51,311 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 44,850 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में इस समय कनटेंमेंट जोन की संख्या बढ़कर 689 पहुंच गई है। 

 

Kamini Bisht

Advertising