DU admissions 2021: अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ सूची जारी की, यहां देखें डिटेल्स
punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 02:26 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुक्रवार को पहली कटऑफ सूची जारी की जिसमें एसआरसीसी और हिंदू कॉलेज जैसे कम से कम छह महाविद्यालय हैं, जहां के कई पाठ्यक्रमों के लिए कटऑफ 100 प्रतिशत है। आर्यभट्ट कॉलेज और देशबंधु कॉलेज ने पहले ही डीयू की पहली कट-ऑफ 2021 लिस्ट जारी कर दी है। आर्यभट्ट कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स में प्रवेश के लिए कट ऑफ 98 फीसदी और साइकोलॉजी के लिए 98.5 फीसदी रखी है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर पूरी कट-ऑफ सूचि चेक कर सकते हैं।
डीयू से संबद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स ने अर्थशास्त्र (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) में, हिंदू कॉलेज और रामजस कॉलेज ने राजनीति शास्त्र (ऑनर्स) में, हिंदू कॉलेज और एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीकॉम में, हंसराज कॉलेज और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने कंप्यूटर विज्ञान (ऑनर्स) में और जीसस ऐंड मैरी कॉलेज ने मनोविज्ञान (ऑनर्स) पाठ्यक्रम में शत प्रतिशत कटऑफ की घोषणा की है।
आर्यभट्ट कॉलेज की कट-ऑफ
आर्यभट्ट कॉलेज ने 13 यूजी कोर्स के लिए पहली कट-ऑफ जारी की है, जिसमें उच्चतम कट-ऑफ 98.5 प्रतिशत बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान की है। बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए कट-ऑफ पिछले साल के समान 98 प्रतिशत ही है। बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए कट-ऑफ में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसे 96 प्रतिशत घोषित किया गया है।
2.87 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया
दिल्ली विश्वविद्यालय से सबद्ध महाविद्यालयों में आवेदन की प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू होगी। इस साल करीब 2.87 लाख विद्यार्थियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया गया जो पिछले साल के 3.53 लाख आवेदन की तुलना में कम है। इनमें से भी सबसे अधिक उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड के हैं।
Kirori Mal College Cut-Off 2021: ऑर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का कट-ऑफ स्कोर
Kirori Mal College Cut-Off 2021: साइंस स्ट्रीम का कट-ऑफ
कट-ऑफ 100 प्रतिशत
वहीं, कुछ कॉलेजों का कहना है कि सीटों की संख्या सीमित रखने के लिए वे अपनी कटऑफ 100 प्रतिशत भी रख सकते हैं। किरोड़ीमल कॉलेज की प्रधानाचार्य विभा चौहान ने बताया कि, ''हमने अपनी कट-ऑफ को लेकर निर्णय लिया था, हालांकि, अधिक संख्या में छात्रों के 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के मद्देनजर हमें पुन: विचार की जरूरत पड़ी। ऐसे भी छात्र हैं, जिन्होंने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और ऐसे में हमें अपनी कट-ऑफ 100 प्रतिशत पर रखनी पड़ सकती है। .
देशबंधु कॉलेज ने जारी की कट-ऑफ
दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज ने पहली प्रवेश कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीएससी फिजिक्स के लिए कट ऑफ मार्क्स 98 फीसदी है। जबकि सबसे कम बीए (ऑनर्स) हिंदी के लिए 82 फीसदी है।
Jesus and Mary College Cut-Off: जीसस एंड मेरी कॉलेज BCom कट-ऑफ
Jesus and Mary College Cut-Off: BA प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ
डीयू में ए़डमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- 10 वीं बोर्ड परीक्षा प्रमाण पत्र, मार्कशीट
- 12 वीं मार्कशीट, प्रोविशनल और ऑरिजनल सर्टिफिकेट
- कंडक्ट सर्टिफिकेट
- कैटेगरी सर्टिफिकेट ( यदि लागू हो)
- ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाणपत्र, यदि लागू हो)
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- दो पासपोर्ट साइज, सेल्फ अटेस्टेड फोटो