दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों का आंकड़ा 23000 के पार

Wednesday, Jun 03, 2020 - 09:57 PM (IST)

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली को कोरोना वायरस को कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण में बेतहाशा इजाफा देखने को मिला है। 1513 नए मामले सामने आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23645 हो गई है। 


केजरीवाल सरकार के ऐहतियाती कदमों के बावजूद पिछले 5 दिनों में दिल्ली में कोरोना मामले बेहद बढ़ते देखे जा रहे हैं। दिल्ली सरकार हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमित मरीजों का मौत का आंकड़ा 606 पर जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत दर्ज की गई है। 


वैसे अब तक दिल्ली में 9243 लोगों रिकवर किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 299 लोगों को ही रिकवर किया गया है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 13497 हैं। हैरानी की बात यह है कि केजरीवाल सरकार की सजगता के बावजूद दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ना चौंकाने वाला है। इसकी वजह लॉकडाउन खुलना भी माना जा रहा है। 


देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देश में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2,14,664 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 6,028 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 199 लोगों की मौत हुई है। 

Murari Sharan

Advertising