जेएनयू विवाद: डी राजा की बेटी को जान से मारने की धमकी

Sunday, Feb 14, 2016 - 08:40 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और राज्यसभा सांसद डी राजा ने कहा है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्रा और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी मिली है। राजा ने कहा कि उनके पास एक फोन आया। उन्होंने कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति हिन्दी में बात कर रहा था और कह रहा था कि वह क्यों एबीवीपी और बीजेपी से दुश्मनी ले रहा है। डी राजा के अनुसार फोन करने वाले शख्स ने उन्हें धमकी दी है कि वह उसकी बेटी को जान से मार देंगे।

राज्य सभा सांसद ने कहा कि यह फोन उनके पास उस दिन आया जब जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें आस्ट्रेलिया से अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से कई धमकी भरे फोन आ रहे हैं। इससे पहले राजा ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी और संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी को शहादत दिवस के रूप में मनाने को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग की।

Advertising