...तो नोटों पर नजर आएंगे विवेकानंद और अम्बेदकर

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2016 - 08:07 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की करंसी पर फिलहाल महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आती है लेकिन प्रधानमंत्री ने अगर नरेंद्र जाधव की बात मान ली तो नोटों पर स्वामी विवेकानंद और बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर की तस्वीर भी नजर आने लगेगी।

दरअसल सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद और भंग हो चुके योजना आयोग के सदस्य रहे नरेंद्र जाधव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी के अलावा बाबा साहेब अम्बेदकर और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भी छापी जाए। अगर प्रधानमंत्री मोदी जाधव के सुझाव को मानकर अमल में लाते हैं तो भारत के नोट बदले हुए नजर आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News