PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, सरकार को चुनौती

Monday, Apr 09, 2018 - 12:41 PM (IST)

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को छतीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं लेकिन उससे पहले ही नक्सलियों ने प्रैस नोट जारी कर राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। नक्सलियों ने प्रेस नोट में लिखा कि 2019 और 2022 तक नक्सलवाद खत्म करने का सरकार का दावा खोखला...लगातार मिल रही है माओवादियों को सफलता।

नक्सलियों ने ये लिखा प्रेस नोट में
नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने इस साल हुए नक्सली वारदातों का जिक्र करते हुए इन्हें अपनी बड़ी सफलता बताया। साथ ही उन्होंने 13 मार्च को किस्टाराम हमले में 9 जवानों को शहीद करने के बाद उनके पास से 4 हथियार लूटने की बात भी स्वीकारी। इतना ही नहीं नक्‍सलियों ने पटनम के भाजपा नेता जगदीश और पीएमजीएसवाय के ठेकेदार की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।

बता दें कि पीएम मोदी 14 तारीख को यहां के बीजापुर जिले से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ कर सकते हैं। इस दौरान बीजापुर में विकास के काम हो रहे हैं तथा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं जिस पर भी चर्चा होगी।

Seema Sharma

Advertising