गैंगरेप आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाई मोहाली पुलिस, नहीं मिली सफलता

Monday, Dec 18, 2017 - 09:26 AM (IST)

मोहाली (राणा) : सैक्टर-69 के अस्पताल के सामने वाले जंगली एरिया में हुए नाबालिगा के मर्डर का मामला सुलझाने के लिए फेज-8 थाना पुलिस चंडीगढ में गैंगरेप के आरोपी मोहम्मद इरफान, इस्लाम अली व मोहम्मद गरीब को प्रोडेक्शन वारंट पर लाई थी। हालांकि तीनों से पुलिस को कोई सफलात नहीं मिली। इसके बाद तीनों को वापस जेल पहुंचा दिया गया। 

 

जानकारी के मुताबिक फेज-8 थाना पुलिस को 1 माह बीतने के बाद भी आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया है। जब चंडीगढ पुलिस ने गैंगरेप की घटना में शामिल तीनों आरोपियों को काबू कर लिया था तो मोहाली पुलिस ने भी सोचा कि अब उनका केस भी सॉल्व हो जाएगा। इसके बाद एस.एच.ओ. ने सीनियर अफसरों से मीटिंग की और चडीगढ स्थित बूडैल जेल में बंद तीनों आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर लाने की प्लान बनाया। हालांकि इनसे हुई पूछताछ में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। 

Advertising