''विकास यात्रा'' को लेकर केजरीवाल पर बरसे कपिल मिश्रा, गिनाईं 49 विफलताएं

Monday, Feb 12, 2018 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में शासित आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं। एक तरफ सरकार और ‘आप’ के नेता राजधानी में विकास यात्राएं निकाल कर अपने कामकाज का ब्यौरा दे रहे हैं, तो दूसरी तरह केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में रहे कपिल मिश्रा ने रविवार को 49 बड़ी विफलताओं का जिक्र मीडिया के समक्ष किया।

 

कपिल का दावा है कि दिल्ली सरकार ने 2017-18 के वित्तीय बजट का बड़ा हिस्सा खर्च ही नहीं किया है। इसकी वजह से बड़े पैमाने पर विकास कार्य ठप हैं।  पूर्व मंत्री ने बताया कि 17 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू नहीं हो सकीं। शिक्षा विभाग की 18 और स्वास्थ्य विभाग की 4 परियोजनाएं शुरू नहीं हो सकी हैं।

 

कपिल के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसपोर्ट की परियोजनाएं कागजों पर हैं, पानी से जुड़े 4 प्रोजेक्ट रुके हुए हैं। ग्रामीण विकास के लिए घोषित 600 करोड़ रुपए में से सिर्फ 46 करोड़ रुपए के टेंडर हुए। यमुना रिवर फ्रंट काम तो दूर, एक मीटिंग तक नहीं हुई। मिड डे मील के 55 करोड़ और सेनेटरी नेपकिन के 16 करोड़ रुपए का फंड लैप्स हो गया। बागी विधायक ने 49 सूत्रीय योजनाओं का विवरण पेश किया।

योजनाओं का ब्यौरा

- 24 नए स्कूल — एक भी नया स्कूल नहीं बना — पैसा खर्च — 0
- 156 प्री प्राइमरी क्लासेज — एक भी प्री प्राइमरी शुरू नहीं — खर्च — 0
- सारी दिल्ली में 2-6 साल के बच्चों के लिए अर्ली चाइल्डहुड सेंटर — एक भी नहीं बना — पैसा खर्च — 0
- 5वीं तक के बच्चों को क्लास में ही लाइब्रेरी — नहीं बनी — खर्च — 0
- 400 नई लाइब्रेरी का निर्माण — एक भी नहीं — पैसा खर्च — 0
- 5 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस — नहीं शुरू हुए — पैसा खर्च — 0
- 142 स्कूलों में कॉमर्स शुरू करना — नहीं हुआ — पैसा खर्च — 0
- एक्स्ट्रा करिकुलम विभाग बनाना — नहीं हुआ — पैसा खर्च — 0
- हाई क्वालिटी टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण — नहीं हुआ — पैसा खर्च — 0
- स्पोट्र्स मेडिसिन कोर्स की शुरूआत — नहीं शुरू हुआ कोर्स — पैसा खर्च — 0 

 

पाइप लाइन में ढेरों काम : गोपाल राय

दिल्ली सरकार में विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ढेर सारे काम पाइप लाइन में हैं। कई प्रोजेक्ट के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं। बाकी कार्य भी जल्द पूरे होने वाले हैं। दिल्ली सरकार की सारी योजनाओं पर काम चल रहा है। कपिल मिश्रा को वे कार्य भी बताने चाहिए, जिस पर हम काफी काम कर चुके हैं।

Advertising