बैन के बावजूद दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रहे चीनी पटाखे

Sunday, Oct 23, 2016 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली: दीपावली के लिए बाजार में विदेशों से आए पटाखों की बिक्री पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया। चीनी सहित किसी भी तरह के विदेशों से लाए गए पटाखों बेचने पर कार्रवाई होगी। वहीं भारत की सुरक्षा के लिए चुनौती बन रहे चीनी पटाखों पर प्रतिबंध होने के बावजूद इनकी बाजार में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। पॉप-पोप्स, मैच क्रैकर्स, पुल्लिंग आतिशबाजी और अन्य चाइनीज पटाखे धड़ल्ले से दिल्ली के बाजारों में बिक रहे हैं।

चावड़ी बाजार, चांदनी चौक में चाइनीज पटाखे आराम से उपलब्ध हो जाएं। हालांकि थोक विक्रेताओं ने चीनी पटाखे होने से इनकार किया लेकिन खुदरा विक्रेताओं और सड़क विक्रेताओं ने दावा किया कि अगर आप चाइनीज पटाखों की मांग करेंगे तो दुकानदार आपको वो दे देंगे इतना ही नहीं चाइनीज पटाखे लंबे समय तक यहां देखने को मिलते रहेंगे। पिछले कुछ सालों से केंद्र ने सुरक्षा कारणों से चीनी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था। दिल्ली सरकार ने भी इन पर राज्य में बैन लगाया है। पिछले दिनों जल एवं पर्यावरण मंत्री कपिल मिश्रा ने इसके निर्देश जारी किए थे। इन पटाखों में खतरनाक रसायन पोटेशियम क्लोरेट है, जिसका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है। इनसे लोगों को आंखों की एलर्जी आदि होने का भी भय बना रहता है।

Advertising