DUSU चुनाव: जीत के जश्न में ABVP छात्र भूले गरिमा, की बदतमीजी

Sunday, Sep 11, 2016 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ ( DUSU ) चुनाव के नतीजों में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बाजी मारी है। अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, सचिव जैसे अहम पदों पर ABVP ने जीत दर्ज की है तो वहीं, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को महज संयुक्‍त सचिव पर पर ही संतोष करना पड़ा। हालांकि एनएसयूआई ने यह सीट जीतकर दो साल बाद वापसी की है। वहीं नतीजों की घोषणा के बाद ABVP छात्र संघ के छात्रों ने अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया। जश्न में ये छात्र इतना मग्न हो गए कि अपने संस्कार और मर्यादा ही भूल गए।

ये छात्रनेता आर्ट फैकल्टी स्थित विवेकानंद के स्टैच्यू पर ही चढ़कर बैठ गए और वहीं से अफने समर्थकों का धन्यवाद करने लगे। छात्रों की इस हरकत से एक बात तो साफ है कि वे क्या देश की गरिमा को संभाल कर रखेंगे और जश्न में इतने बदतमीज हो गए। बतां दें कि ABVP छात्र संघ के अमित तंवर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष, प्रियंका उपाध्यक्ष और अंकित सिंह सचिव निर्वाचित हुए जबकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के माहित गारिद ने संयुक्त सचिव का चुनाव जीता।

Advertising