दिल्ली में चल रहे कैसीनो का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5 लाख में मिलती थी एंट्री

Tuesday, Oct 25, 2016 - 09:21 AM (IST)

नई दिल्ली: पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के चर्चित सैनिक फार्म क्षेत्र में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया। इसमें पुलिस ने कारोबारियों और चार महिलाओं सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 29 को थाने से जमानत मिल गई थी क्योंकि उनके अपराध जमानती थे।  नेब सराय और मालवीय नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद तड़के जे 255, सैनिक फार्म पर छापा मारा था।  पुलिस ने कहा कि परिसर में करीब दो दर्जन लोग जुआ खेलते हुए मिले थे और 11 आलीशान कारें, विदेशी शराब की 23 बोतलें, एक करोड़ 36 लाख 45 हजार रुपए की जुए की चिप तथा अन्य सामान जब्त किया था।

पुलिस ने कहा कि हर दिन करोड़ों रुपए जुए में दांव पर लगाए जा रहे थे और एक खिलाड़ी को प्रवेश के लिए कम से कम पांच लाख रुपए तथा हर चिप पर एक लाख रुपए खर्च करने होते थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में कई गुडग़ांव, फरीदाबाद और दिल्ली के प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से जुड़े हैं। इसके अलावा मौके पर मिले रजिस्टर में दिल्ली के कई नामी हस्तियों सहित कई नेताओं के नाम भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा फार्म हाउस का मालिक हरेंद्र कौशिक और उसके साथी कुनाल चंद्रा फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Advertising