हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा- पिज्जा ब्वॉय की तरह करें फास्ट काम

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2016 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लोगों का भरोसा हासिल करने का नायाब तरीका बताते हुए कहा कि जिस तरह पिज्जा ब्वॉय आधे घंटे के नि‍श्चित समय में डिलीवरी करता है ठीक उसी तरह पुलिस को दस मिनट के वर्तमान रिस्पॉन्स टाइम से पहले अपराध की जगह पर पहुंचना चाहिए। न्यायमूर्ति बी.डी. अहमद और न्यायमूर्ति आर.के. गौबा की बेंच ने बुधवार को कहा कि हम अपराध स्थल पर पहुंचने में पुलिस दल के रिस्पॉन्स टाइम पर चिंतित हैं।

पुलिस को दिल्ली के नागरिकों को यह गारंटी देने के लिए जल्दी पहुंचना चाहिए कि वे यहां सुरक्षित हैं। अदालत 16 दिसंबर 2012 के गैंगरेप मामले के बाद उसके द्वारा विचार के लिए ली गई जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें वह राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की जांच और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के संबंध में समय-समय पर निर्देश दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News