तीन सप्ताह से लेह में फंसी थी अमेरिकी महिला, ऐसे बचाया भारतीय वायुसेना ने

Thursday, Sep 28, 2017 - 12:29 AM (IST)

नई दिल्ली: ट्रेकिंग के दौरान घायल होने की वजह से करीब तीन सप्ताह तक लद्दाख के झिंगचान इलाके में फंसी रही अमेरिकी नागरिक को भारतीय वायु सेना ने बचा लिया। आज एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मारग्रेट एलेन स्टोन ने लद्दाख क्षेत्र में ट्रैकिंग की शुरूआत की थी और छह सितंबर से लेह से 75 किलोमीटर दूर झिंगचान इलाके में फंसी थीं।  


बयान में कहा गया, ‘‘देखभाल की कमी की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई। वह गंभीर हालत में थीं। अमेरिकी सरकार ने 26 सितंबर की दोपहर को भारतीय वायु सेना को परिस्थिति की जानकारी दी।’’  प्रशासन की मदद से स्टोन का पता लगाया गया और वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से घाटी में उन्हें देखा जा सका। बाद में उन्हें वहां से निकालकर कल लेह अस्पताल पहुंचाया गया। 


 

Advertising