ऑनलाइन खाने से सावधान: Zomato से ऑर्डर किया पनीर, निकला प्लास्टिक

Sunday, Jan 20, 2019 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो पिछले कुछ दिनों से विवादों में चल रही है। वहीं एक बार फिर वह सवालों में घिर गई है। जोमैटो पर खराब क्वालिटी का खाना डिलीवरी करने का आरोप लगा है। कस्टमर का दावा है कि जोमैटो से आॅर्डर किए गए पनीर में से प्लास्टिक निकला। 


महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले जामधरे ने बताया कि उन्होंने जोमैटो से पनीर चिली और पनीर मसाला ऑर्डर किया था। जब उनकी बेटी ने पनीर खाया तो उसके दांत में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने देखा तो पनीर में फाइबर निकला। जामधरे ने बताया कि जब वह इसकी शिकायत करने रेस्टोरेंट गए तो उसके मालिक ने उनकी बात नहीं सुनी।


जामधरे ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। जिन्सी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर वासुलकर ने कहा कि जोमैटो ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया गया था। खाने को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले आने के बाद जोमैटो ने आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी है। बयान में कहा गया कि इस रेस्टोरेंट को उनकी लिस्ट से हटा दिया गया है।

vasudha

Advertising