माेदी सरकार के 2 साल पूरे- जानें, मेगा शाे में बेटियाें के बारे में क्या बाेले अमिताभ

Saturday, May 28, 2016 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर इंडिया गेट में एक कार्यक्रम अायाेजित किया गया है। 5 घंटे तक चलने वाला ये प्रोग्राम ‘जरा मुस्कुरा दो’ शाम 5 बजे शुरू हुअा, जिसे एक्टर आर. माधवन होस्ट कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर प्रेजेंटेशन दी। प्रोग्राम में मोदी और उनके कैबिनेट के सभी सहयोगी शामिल हैं। 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर बाेले अमिताभ बच्चन-

# बेटी भी अपने परिवार की रक्षा कर सकती है।
# बेटे-बेटी में भेदभाव ना किया जाए।
# बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ समाज को आगे ले जाएगा।
# समाज में नर-नारी का अनुपात बराबर हो।
# जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवता बसते है।
# बेटी भी अपने परिवार की रक्षा कर सकती है। 


शौचालय में जाने से परहेज न करें लोग: 
विद्या बालन 
विद्या बालन ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर आज यहां इंडिया गेट पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान कहा कि शहरों और गांवों में अब पर्याप्त शौचालय हैं लेकिन लोग अब भी शौचालयों के इस्तेमाल से बचते हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में लोग आज भी शौचालयों में जाना पसंद नहीं करते और खुले में शौच के लिए जाना पसंद करते हैं, इस धारणा को बदलने की जरूरत है। जहां सोच, वहां शौचालय अभियान से जुडऩे के सवाल पर विद्या बालन कहा कि उन्हें इस अभियान से जुडऩे में कोई झिझक महसूस नहीं हुई। 

Advertising