मुझे मुसलमान होने के कारण आरोपी बनाया गया: जाकिर नाइक

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली: विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने एनआईए पर आरोप लगाया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें इसलिए आरोपी बनाया जा रहा है क्योंकि वो मुसलमान हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके भाषण जिहाद को बढ़ावा देने वाले नहीं हैं। उनके भाषण केवल शांति के लिए हैं। ये बयान जाकिर नाइक ने इंटरपोल को दिया है क्योंकि एनआईए ने इंटरपोल से जाकिर नाइक को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा था।

एनआईए के घेरे में था नाइक
जुलाई 2016 में ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद एनआईए के घेरे में नाइक भी था। हमला करने वाले आतंकियों ने कहा था कि जाकिर नाइक के भाषण से प्रेरित होकर उन्होंने यह हमला किया है। जाकिर नाइक 1 जुलाई 2016 को भारत से फरार हो गया था। इस मामले में एनआईए ने 11 मई को इंटरपोल और सीबीआई को पत्र लिखकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए कहा था। इसी बारे में जाकिर नाइक ने इंटरपोल को अपना जवाब दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News