जाकिर नाइक की कॉन्फ्रेंसिंग से बयान देने की मांग को ED ने किया खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्ली : जाकिर नाइक ने प्रवर्तन निदेशालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की मांग की, जिसे ईडी ने खारिज कर दिया है। जाकिर को जल्द ही फिर समन किया जाएगा। विवादों में घिरे इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समन पर जवाब दिया। जाकिर ने कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराना चाहते हैं। जाकिर के सलाहकार की मानें तो वे स्काइप या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अपना बयान देने को तैयार हैं।

जाकिर नाइक ने ईडी की जांच में सहयोग देने की बात कही है। हालांकि जाकिर की इस अपील को प्रवर्तन निदेशालय ने खारिज कर दिया है और जल्द उन्हें अगला समन जारी किया जाएगा। ईडी नाइक के संस्थान इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को मिले 200 करोड़ रुपए के स्त्रोतों की जांच कर रहा है। निदेशालय कई बार जाकिर नाइक को समन कर चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News