T20 WC 2024 : ICC ने भारतीय फैंस को दी खुशखबरी, युवराज सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Saturday, Apr 27, 2024 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक तरफ जहां आईपीएल 2024 में सभी टीम अपना जबरदस्त प्रदर्शन देने में लगी हुई है वहीं इस  बीच आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी भी जारी है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा जिससे पहले एक बड़ा ऐलान हो गया है। 

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को विश्व कप के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले भी युवराज सिंह को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को टी20 विश्व कप 2024 का ब्रांड एम्बेसडर चुन लिया है। 

याद दिला दें कि युवराज सिंह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे। आईसीसी ने युवराज को यह ब्रांड एम्बेसडर चुनकर उनका सम्मान किया है।

बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 और आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 जीती थी, दोनों विश्व कप की खास बात रही कि युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। 

 टीम इंडिया के मैच  

1. 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
2. 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
3. 12 जून- भारत बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क
4. 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

Anu Malhotra

Advertising