YSR कांग्रेस के पांच सांसद शुक्रवार को लोकसभा से देंगे इस्तीफा

Thursday, Apr 05, 2018 - 11:52 PM (IST)

नई दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के  सभी पांच सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा से इस्तीफा देने की घोषणा की है। सांसदों ने घोषणा की कि राजग सरकार द्वारा आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने में विफल रहने के विरोध में शुक्रवार को वे इस्तीफा देंगे। सांसदों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे इसलिए क्षुब्ध हैं कि सदन में लगातार बाधा के कारण राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा नहीं हो सकी।

वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने में विफल रहने के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। सांसदों ने कहा कि शुक्रवार को वे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को त्यागपत्र सौंपेंगे। शुक्रवार को बजट सत्र का आखिरी दिन है। सांसद वाराप्रसाद राव वेलागपल्ली ने कहा, ‘इस्तीफा उचित प्रारूप में सौंपा जाएगा। उपचुनाव कराने में काफी समय बचा है। हम चुनाव लड़ेंगे और विशेष राज्य के दर्जा की अपनी मांग को जारी रखेंगे।’

Punjab Kesari

Advertising