YSR कांग्रेस सांसदों के इस्तीफे मंजूर होने की उम्मीद

Wednesday, Jun 06, 2018 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा वाईएसआर कांग्रेस के पांच सांसदों के इस्तीफे मंजूर किए जाने की उम्मीद है क्योंकि इन सांसदों ने आज उनसे मुलाकात की और अपने निर्णय पर किसी तरह के पुनर्विचार से इनकार किया। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द जारी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जब सांसद अपने रूख पर कायम रहे तो सुमित्रा ने इन सांसदों से कहा कि वे उनके इस्तीफे स्वीकार करेंगी।

आंध्र प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के इन पांच सांसदों ने राज्य को विशेष दर्जा नहीं देने के केंद्र के निर्णय का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था। लोकसभाध्यक्ष इससे पहले भी उनसे मिली थीं और उनसे अपने निर्णय पर पुर्निवचार करने के लिए कहा था। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगूदेशम पार्टी ने विशेष दर्जा मुद्दे पर भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया था। आंध्र प्रदेश में अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होना है। दोनों पार्टियां ऐसे मुद्दे पर आमने सामने हैं जिससे राज्य की जनता भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई है। 

Seema Sharma

Advertising