जब पत्नी ने की बड़े तोहफे की मांग तो पति ने कर दिया इतना बड़ा कांड, जानकर हो जायेंगें हैरान
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 12:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नौकरी छोड़ने के बाद महंगे शौक पूरे करने के लिए चोर बनकर दौलत कमाने की इच्छा ने एक शख्स को अपराधी बना दिया। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक यूट्यूबर जॉनी कुमार को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी हिटाची कैश से दस लाख रुपये चुराकर फरार हो गया था। यह घटना 8 जनवरी 2025 की है। आरोपी ने चोरी की वजह अपनी पत्नी के महंगे शौक और बॉलीवुड में काम करने की ख्वाहिश को बताया।
चोरी की योजना और पकड़
जॉनी कुमार, जो कि बुलंदशहर का रहने वाला है, पहले हिटाची कंपनी में काम करता था। इस कंपनी का काम एटीएम में पैसे डालने का था। जॉनी को अपनी पत्नी के महंगे शौक और बॉलीवुड में नाम कमाने का जुनून था। नौकरी छोड़ने के बाद, उसने चोर बनने का फैसला किया और एटीएम में पैसे डालने का काम करते हुए कंपनी से दस लाख रुपये चुरा लिए।
पुलिस को इस चोरी के बारे में सूचना मिली और जांच में जुटी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी का दावा था कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहता था, लेकिन पत्नी के बढ़ते खर्चों ने उसे अपराध की राह पर धकेल दिया।
परिवारिक विवाद और बढ़ती जरूरतें
जॉनी के परिवारिक हालात भी काफी जटिल थे। उसने प्रेम विवाह किया था, लेकिन इसके कारण उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था। इसके बाद, जॉनी अपनी पत्नी के साथ खोड़ा में किराए के कमरे में रहने लगा था। घर की बढ़ती जरूरतों और पत्नी के महंगे शौक को पूरा करने के लिए उसने गलत रास्ता अपनाया और बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई के बाद जेल
पुलिस ने जॉनी कुमार को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ थाना फेज वन में धारा 305A/317(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चोरी की घटना को सिर्फ अपनी इच्छाओं और आर्थिक तंगी के चलते अंजाम दिया था।