मुंबई छेड़छाड़ मामलाः साउथ कोरिया की यूट्यूबर ने कहा- भारत ने तेजी से लिया एक्शन

Thursday, Dec 01, 2022 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के खार इलाक़े में कोरियन यूट्यूबर लड़की के साथ 2 लड़कों की छेड़छाड़ मामले में प्रशासन के एक्शन पर  यूट्यूबर ने खुशी जताई। दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर ने मुंबई में छेड़छाड़ को लेकर कहा कि मेरे साथ ऐसा हादसा दूसरे देश में भी हुआ था, लेकिन उस समय मैं पुलिस को बुलाने के लिए कुछ नहीं कर पाई लेकिन भारत में बहुत तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मैं 3 सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में हूं और अधिक समय तक रहने की योजना बना रही हूं। मैं नहीं चाहती कि यह एक बुरी घटना मेरी पूरी यात्रा और अन्य देशों को अद्भुत भारत दिखाने के मेरे जुनून को बर्बाद कर दे। दरअसल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि छेड़छाड़ के वक़्त युवती live स्ट्रीमिंग कर रही थी और इस दौरान उसके चैनल पर 1000 से ज़्यादा लोग लाइव जुड़े हुए थे। कि इस दौरान दो लड़के  अचानक  कोरियन महिला के काफी करीब आ जाते है और फिर महिला का हाथ पकड़कर खींचने लगते है। जिस पर महिला विरोध करती है और इसके बावजूद लड़का हाथ खींच उसे किस करने की कोशिश करता रहता है। जिसक परमहिला घटनास्थल से जाने लगी तो फिर वही शख्स अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर आ जाता है और वह महिला को उसके घर छोड़ने की बात कहता है लेकिन महिला आगे चले जाती है। हालांकि दोनों लड़कों (मोबिन चांद और मोहम्मद नकीब) को पुलिस गिरफ़्तार कर  एक दिन की हिरासत में भेज दिया है। 

Anu Malhotra

Advertising