अदालती कार्रवाई में देरी पर फूटा युवक का गुस्सा, कोर्ट में फूंक डाली बाइक

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 11:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गोवा की राजधानी पणजी में 7 साल तक चली अदालती कार्रवाई के बाद एक शख्स को उसकी बाइक वापस मिली, लेकिन उसने गुस्से में आकर बाइक को आग के हवाले कर दिया। अनवर राज गुरु की लाल रंग की रॉयल इनफील्ड थंडरबर्ड मोटरसाइकिल को उसके रजिस्ट्रेशन में फर्जी दस्दावेज देने के आरोप में जब्त कर लिया गया था।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कोर्ट ने मई महीने में गुरु को बाइक वापस लौटाने का निर्णय दिया। मगर गोवा पुलिस और परिवहन अधिकारियों ने इस फैसले पर तामील करने में ढिलाई बरती और बाइक के कागजात जारी करने में देरी की।

4 अक्टूबर की शाम जब अनवर को उसकी मोटरसाइकिल वापस मिली तो उसने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कैंपस ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया। उसने 19 मार्च 2009 को इस मोटरसाइकिल को खरीदा था। बाइक दोबारा हासिल करने के लिए उसे 5 साल का इंश्योरेंस प्रीमियम चुकाना पड़ा और साथ ही आरटीओ के जुर्माने का भी भुगतान करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News