बढ़ते आतंकी विरोधी अभियानों के बाद एक और युवक बना आतंकी

Friday, May 11, 2018 - 06:35 PM (IST)

श्रीनगर : घाटी विशेषकर दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना के बढ़ते अभियानों के बावजूद एक और युवक आतंकी रैंकों में शामिल हो गया। दक्षिण कश्मीर में चार जिलें हैं जिनमें शोपियां, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग शामिल हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार राजनीतिक अंसोष के लिए घटती जगह की वजह से 90 की दशक की तरह युवकों द्वारा बंदूक उठाए जाने के प्रमुखों कारणों मे से एक है। हाल ही के समय में दक्षिण कश्मीर के जिलों से युवकों द्वारा आतंकी रैंकों में शामिल होने की लगातार रिपोट मिल रही है। अनंतनाग जिला के दहरुना गांव से हाल ही में एक एफ.फिल छात्र आतंकवाद में शामिल हो गया। 


आतंकी रैंकों में शामिल होने वाला नवीनतम युवक पुलवामा के अवंतिपुरा कस्बे के चुरसु गांव का है। युवक की पहचान जुबैर भट्ट (23) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया है। युवक की बंदूक के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।  इस साल जनवरी में जिला पुलिस लाइन पर हमले के बाद से जैश ने कश्मीर में प्रमुखता हासिल की है। कई युवक  जैश संगठन में शामिल हो गए हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ वायरल हुई जुबैर की तस्वीर की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं।  

 

Punjab Kesari

Advertising