बेरोजगारी के चलते युवा जा रहे हैं उल्फा में: असम मंत्री

Monday, Nov 26, 2018 - 12:51 AM (IST)

गुवाहाटी: असम के एक वरिष्ठ मंत्री ने रविवार को कहा कि युवा रोजगार के अवसरों की कमी के कारण उल्फा (आई) जैसे उग्रवादी संगठनों में शामिल हो रहे हैं, न कि इसलिए क्योंकि वे राज्य सरकार से नापसंद करते हैं या फिर नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 का विरोध करते हैं। असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने राज्य के युवाओं को उल्फा (आई) में शामिल होने के लिए माहौल बनाने वाले लोगों को आगाह करते हुये उन्हें उकसाने से बाज आने को कहा। उन्होंने मीडिया के कुछ हिस्सों पर आरोप लगाया कि वे यह अभियान चला रहे हैं कि युवा विधयेक के कारण प्रतिबंधित संगठन में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने सवाल करते हुये कहा, मान लीजिए कि हम कहते हैं कि विधेयक गिरा दिया जाएगा, तो क्या लड़के मुख्यधारा में वापस आ जाएंगे? मान लीजिए कि मैं गारंटी देता हूं कि विधेयक गिरा दिया जाएगा, तो क्या परेश बरुआ (उल्फा (आई)‘कमांडर-इन-चीफ‘) मुख्यधारा में वापस आ जाएगा? उल्फा (आई) और विधेयक में परस्पर कोई संबंध नहीं है।उन्होंने कहा कि रोजगार में इसकी जड़े हैं अगर युवाओं को रोजगार दिया जाता है तो वे उल्फा आई का रूख नहीं करेंगे। 

shukdev

Advertising