सिर्फ ₹10,000 में शुरू हो सकता है आपका बिजनेस, हर महीने कमाएंगे 40,000 रुपए, जानें कैसे
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देश में आजकल नौकरी के बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से लोगों का मानना है कि बिजनेस शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी चाहिए, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। अगर आपके पास सिर्फ ₹10,000 की पूंजी है, तो भी आप एक ऐसा काम शुरू कर सकते हैं जिससे हर महीने ₹40,000 तक की कमाई संभव है। जरूरत है तो बस सही दिशा, थोड़ी समझदारी और मेहनत की। आज हम आपको बताते हैं दो ऐसे छोटे बिजनेस आइडिया, जो कम लागत में शुरू होकर जल्दी मुनाफा दे सकते हैं।
घर से शुरू करें मसाला बनाने का बिजनेस
अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं, तो मसाला बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प है। भारत में मसालों की मांग कभी खत्म नहीं होती। आपको बस ₹10,000 में एक ग्राइंडर मशीन, पैकिंग मटेरियल और कुछ बेसिक मसाले खरीदने होंगे। शुरुआत में छोटे पैमाने पर काम करें और अपने प्रोडक्ट्स को लोकल दुकानों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Amazon, Flipkart) पर बेचें। जैसे-जैसे ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा, आप प्रोडक्शन भी बढ़ा सकते हैं। अगर क्वालिटी और पैकिंग पर ध्यान दिया जाए, तो यह बिजनेस आसानी से ₹35,000- ₹40,000 प्रति माह की इनकम दे सकता है।
अगर जगह है, तो शुरू करें अगरबत्ती यूनिट
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भी एक ऐसा काम है जो कम निवेश में बड़ा मुनाफा देता है। इसकी मांग पूरे साल बनी रहती है और त्योहारों या पूजा के समय तो और बढ़ जाती है। इस काम के लिए एक छोटा कमरा और कुछ बेसिक मशीनरी चाहिए, जो ₹10,000 के भीतर आ जाती है। कच्चा माल जैसे चारकोल पाउडर, परफ्यूम और बांस स्टिक आसानी से लोकल मार्केट में मिल जाते हैं।
शुरुआत में लोकल दुकानों को सप्लाई दें और ब्रांडिंग पर ध्यान दें। अगर खुशबू और क्वालिटी अच्छी रही, तो जल्द ही बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। सही तरीके से काम करने पर यह बिजनेस भी ₹35,000–₹40,000 प्रति माह की कमाई दे सकता है।
