आप विधायक महेंद्र यादव की जमानत मंजूर

Sunday, Jan 31, 2016 - 01:47 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने दंगा कराने और एक सरकारी अधिकारी को कथित रूप से प्रताड़ति करने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक महेंद्र यादव की जमानत याचिका आज मंजूर कर ली। यादव पर आरोप है कि तीन साल की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद गत 28 जनवरी की शाम पश्चिम विहार के निहाल विहार क्षेत्र में उन्होंने इसके खिलाफ एक उग्र विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की। 

 
उग्र भीड़ ने सार्वजनिक वाहनों पर हमला बोला और एक वाहन को आग के हवाले करने की कोशिश की। पुलिस ने विधायक और चार अन्य को कल इस मामले में गिरफ्तार किया था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरविंदर सिंह ने 20 हजार रुपये के बॉड और इतनी ही राशि के निजी मुचलके पर आप विधायक की जमानत याचिका मंजूर कर ली। मजिस्ट्रेट ने साथ ही अन्य चार आरोपियों रुपेश कात्यानी, देवेंद्र कुमार, रोशन कुमार और शैलेश कुमार की जमानत भी मंजूर कर ली। 
Advertising