योगी सरकार का बड़ा फैसला: महाकुंभ में आने-जाने वाले वाहनों को मिलेगी Toll Free एंट्री

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेला 2025 के दौरान देशभर से आने वाले वाहन चालकों के लिए एक खुशखबरी दी है। योगी सरकार ने फैसला किया है कि महाकुंभ के समय उत्तर प्रदेश के सात प्रमुख टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। इसका मतलब है कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को इन टोल प्लाजा से बिना किसी शुल्क के गुजरने की सुविधा मिलेगी।

यूपी सरकार के इस फैसले से राज्य के वाहन चालकों में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक, महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा और इस दौरान यूपी के सात टोल प्लाजा पर कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। ये सात टोल प्लाजा प्रमुख सड़कों पर स्थित हैं, जो श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाने में मदद करते हैं।

कौन से टोल प्लाजा होंगे टोल फ्री

यहां दिए गए टोल प्लाजा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा-

वाराणसी रोड पर इंडिया टोल प्लाजा

लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल प्लाजा

चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा

रीवा हाईवे पर गन्ने का टोल प्लाजा

मिर्जापुर रोड पर मुंगेरी टोल प्लाजा

अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल प्लाजा


कमर्शियल वाहन पर रहेगा टोल शुल्क

सरकार ने साफ किया है कि यह सुविधा केवल निजी वाहनों के लिए है। यानी, जो वाहन श्रद्धालु निजी रूप से यात्रा करेंगे, उन्हें इन टोल प्लाजा से गुजरने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, जिन कमर्शियल वाहनों में सामान लोड हो, जैसे स्टील, रेत, सीमेंट या इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वे टोल शुल्क से मुक्त नहीं होंगे और उन्हें सामान्य शुल्क देना पड़ेगा।

महाकुंभ में बढ़ेगा श्रद्धालुओं का आगमन

महाकुंभ मेला एक विशाल धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। इस बार अनुमान है कि महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। न केवल भारत से, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा भाव से हिस्सा लेंगे। इसलिए सरकार का यह कदम यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इससे उनकी यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।

सरकार का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और आरामदायक बनाने के लिए लिया गया है। योगी सरकार ने इस फैसले के जरिए श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान राहत देने का प्रयास किया है, ताकि वे आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें और इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बन सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News