UP में Reel बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार सख्त, ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर लगाई रोक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:51 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश पुलिस को अनुशासन और सेवा भावना की नई सीख दी है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि जो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर रील या वीडियो बनाते हैं, उन्हें संवेदनशील ड्यूटी पॉइंट्स से तुरंत हटा दिया जाए।

वर्दी में दिखावा नहीं, केवल सेवा और अनुशासन
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि “वर्दी केवल शक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि अनुशासन, मर्यादा और सेवा का दायित्व है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस का आचरण जनता के विश्वास का आधार होता है, इसलिए ड्यूटी के दौरान प्रचार या दिखावे की जगह सेवा और संवेदनशीलता दिखनी चाहिए।

त्योहारों पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश
सीएम योगी ने आने वाले पर्वों कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, गुरु नानक जयंती, ददरी मेला (बलिया) और गढ़मुक्तेश्वर मेला (हापुड़)—की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालु इन आयोजनों में शामिल होंगे, इसलिए हर जिले का प्रशासन और पुलिस पूरी तरह चौकन्नी रहे। उन्होंने आदेश दिया कि भीड़ प्रबंधन, सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

घाटों और मेलों में सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने के आदेश
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि घाटों और मेलों में सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल कैंप, मोबाइल टॉयलेट, फ्लोटिंग बैरियर और खोया-पाया केंद्र जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। योगी ने कहा कि नदियों का जलस्तर ऊँचा और प्रवाह तेज है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय रहें और लाइफ जैकेट के बिना किसी भी व्यक्ति को नाव पर सवारी की अनुमति न दी जाए।

संवेदनशील जिलों पर विशेष नजर
योगी ने काशी, अयोध्या, प्रयागराज, बलिया, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बदायूं जैसे जिलों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “हर अधिकारी अपने जिले की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाए, छोटी चूक बड़ा संकट बन सकती है।”

किसानों, खनन और गोवंश संरक्षण पर भी निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ने धान खरीद, किसानों की समस्याएं, अवैध खनन और गोवंश संरक्षण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मूल्य समय पर मिले और बिचौलियों की भूमिका खत्म की जाए। अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई का आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि निगरानी टीमें बनाकर औचक निरीक्षण किए जाएं। गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण खुद जिलाधिकारी करें और सुनिश्चित करें कि वहां चारा, पानी और चिकित्सा सुविधाएं पूरी हों। सीएम योगी का यह सख्त रुख साफ संकेत देता है कि प्रदेश में अनुशासन और सेवा भावना से कोई समझौता नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News