हर मस्जिद को मंदिर बनवा देश को तोड़ सकते हैं योगी: उमर अब्दुल्ला

Sunday, Apr 02, 2017 - 02:44 PM (IST)

बडगाम: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी हर मस्जिद के अंदर मंदिर बनवाने और पूरे देश में अराजकता फैलाने में सक्षम हैं। भाजपा ने जिसे मुख्यमंत्री चुना है वो उसकी बातों के अनुकूल नहीं है। योगी देश को एकजुट करने वाले नहीं बल्कि तोडऩे वाले हैं। कश्मीर में जारी हिंसा को लेकर उमर ने राज्य की पीडीपी-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए उन्होंनेे कहा कि घाटी में जारी हिंसा के लिए पीडीपी जिम्मेदार है। मुफ्ती राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर काम करने की जगह भारतीय जनता पार्टी के साथ दोस्ती गहरी करने में जुटी है। कश्मीरियों के साथ वर्ष 2016 में जो हुआ और उन्होंने जो झेला वह समझ और अभिव्यक्ति से परे है। पीडीपी ने युवाओं से शांति और सम्मान से जीने का अवसर छीन लिया है। पीडीपी-बीजेपी की एंटी-पीपुल पॉलिसी (लोक-विरोधी नीति) के कारण कश्मीर में अशांति की स्थिति है। लोगों के अंदर डर और उत्पीडऩ बसा हुआ है।
 

Advertising