योगी आदित्यनाथ बोले- 2 मई को तृणमूल के शासन से मुक्त होगा बंगाल

Wednesday, Apr 07, 2021 - 10:44 PM (IST)

जलपाईगुड़ीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल दो मई को तृणमूल के शासन से मुक्त हो जाएगा। योगी ने कहा कि ताजा आंकड़े इस ओर इशारा कर रही है कि भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी। उन्होंने यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल के गुंडों को चेतावनी दी कि दो मई को मतगणना के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तथा एक महीना के अंदर तृणमूल के गुंडे लोग जेल जाएंगे। 

उप्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दीदी इस वक्त इतनी नाराज़ हैं कि वह कह रही हैं कि अगर कोई जय श्रीराम का नारा लगाएगा, तो वह उन्हें जेल में डाल देंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘जलन भाजपा से हो सकती है या हमसे, श्रीराम से क्यों ? जिस किसी ने भी श्रीराम से लड़ने की हिम्मत की है, उसकी किस्मत खराब हुई है, बंगाल में तृणमूल की दुर्दशा निश्चित है।'' 

योगी ने तृणमूल कांग्रेस पर बंगाल की भूमि गुंडागर्दी और अराजकता की भूमि में तब्दील करने का आरोप लगाया और कहा कि गत कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि राज्य प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रचार करने की अनुमति नहीं दे रहा है। 

Pardeep

Advertising