यमन के उप प्रधानमंत्री चार दिवसीय दौरे पर आज भारत में, आतंकवाद पर होगी चर्चा

Monday, Jul 10, 2017 - 08:06 AM (IST)

नई दिल्ली: यमन के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अब्दुलमलिक अब्दुलजलील अल मखलफी चार दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अल मखलफी आज शाम भारत पहुंचेंगे और इसके बाद मंगलवार वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से द्वविपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोनों विदेश मंत्रियों के मुलाकात के दौरान द्वविपक्षीय मुद्दों के अलावा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भी चर्चा होने की संभावना है। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान उप प्रधानमंत्री अब्दुलमलिक अब्दुलजलील अल मखलफी 12 जुलाई को आगरा जाएंगे और फिर इसके बाद वह 13 जुलाई को स्वदेश रवाना होंगे।

अप्रैल 2015 में भारत सरकार ने‘ऑपरेशन राहत’अभियान के तहत छह हजार से भी अधिक भारतीयों को यमन से बाहर निकाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने‘ऑपरेशन राहत’अभियान का नेतृत्व किया था। इस अभियान के तहत भारत ने न सिर्फ अपने देशवासियों को यमन से सुरक्षित बाहर निकाला था बल्कि अन्य देशों के लोगों को भी बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertising