IS के चंगुल से छूटे फादर टॉम ने की पीएम मोदी और सुषमा से मुलाकात

Thursday, Sep 28, 2017 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्ली: यमन में डेढ़ साल से अधिक समय तक कैद में रहने के बाद हाल में रिहा हुए केरल के पादरी फादर टॉम उझुन्नालिल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की तथा उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।  विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा था और क्षेत्र के देशों के लगातार संपर्क में था जिससे उनकी सुरक्षित रिहाई में मदद मिली।
 
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘वैटिकन सिटी में आवश्यक आराम और स्वास्थ्य लाभ के बाद फादर टॉम आज घर लौट आए। उनके पहुंचने पर उनकी अगवानी पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) केजे अल्फोंस ने की। फादर टॉम ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भी मुलाकात की।’’ मंत्रालय ने कहा कि फादर उझुन्नालिल का चार मार्च 2016 को अदन में एक अज्ञात समूह के आतंकी हमले की कथित घटना में अपहरण कर लिया गया था और उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया था।  

 
 

Advertising