येचुरी का भाजपा पर हमला, कहा- यह अब तक की सबसे कठोर सरकार

Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में यह अब तक की सबसे कठोर और निर्मम सरकार है। 


येचुरी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। पेट्रोल पंपों पर करदाताओं के पैसों से लगे पोस्टरों में मोदी मुस्कुराते हुये दिख रहे हैं। उन्होंने सरकार के इस रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते हुये कहा कि पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बावजूद कीमतों में बढ़ोतरी रुक नहीं रही है।


माकपा के महासचिव ने कहा कि हम अब तक की सबसे कठोर और निर्मम सरकार को देख रहे हैं।उन्होंने गत सितंबर महीने के दौरान निर्यात में गिरावट का जिक्र करते हुये इसे भी आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि गिरावट जारी है, सवाल उठने पर हमें तथ्यों को नकारते हुये बरगलाने वाले जवाब मिल रहे हैं। इसकी वजह से भारत की अर्थव्यवस्था में ठहराव आ गया है, यही है मोदी सरकार की ‘जुमलानोमिक्स’।

vasudha

Advertising