यशवंत सिन्हा हो सकते हैं विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार!, ममता ने दिया प्रस्ताव...बैठक में फाइनल होगा नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है और उससे पहले उम्मीदवार के नाम पर मंथन शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही राष्ट्रपति पद के लिए बैक-टू-बैक बैठकें कर रहा है। इसी बीच खबर है कि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति कैंडिडेट हो सकते हैं। यशवंत सिन्हा आज दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए विपक्ष की बैठक में भाग लेने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि TMC ने ही यशवंत सिन्हा का नाम का प्रस्ताव रखा है जिस पर कई विपक्षी दलों ने अपनी स्वीकृति दे दी है। जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इस मामले पर चर्चा करने के बाद सिन्हा ने प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

इससे पहले शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी विपक्ष के ऑफर को ठुकरा चुके हैं। महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी ने सोमवार को ही विपक्ष के नेताओं को राष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम सुझाने पर धन्यवाद देते हुए चुनाव लड़ने न लड़ने की इच्छा जताई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News