यासीन मलिक को जम्मू से दिल्ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया

Wednesday, Apr 10, 2019 - 11:50 AM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक को जम्मू से शिफ्ट कर दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू की कोट भलवाल जेल से दिल्ली भेज दिया गया। मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके सात मार्च को जम्मू जेल भेज गया था।


अधिकारिक जानकारी के अनुसार पीएसए के तहत किसी भी व्यक्ति को दो वर्ष तक बिना न्यायिक हस्तक्षेप के हिरासत में रखा जा सकता है। वहीं मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीडीपी विधायक एजाज मीर को सम्मन भेजा कि वो 12 अप्रैल को दिल्ली में पेश हों। उन्हें हथियार लूट केस में तबल किया गया है, जिसकी जांच एजेंसी कर रही है। पिछले वर्ष 28 सितंबर को एसपीओ आदिल बशीर शेख एके 47 के साथ फरार हो गया था। 
 

Monika Jamwal

Advertising