कश्मीरी कैदियों को रिहा करने की मांग, यासीन मलिक ने किया विरोध प्रदर्शन

Monday, Dec 04, 2017 - 06:51 PM (IST)

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक ने कश्मीरी कैदियों को रिहा करने की मांग की है। उन्होंने श्रीनगर में कैदियों के परिवारों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में जो कश्मीरी कैदी हैं, उनको या तो रिहा किया जाए या फिर कश्मीर की जेलों में शिफ्ट किया जाए। मलिक ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग और एमनिस्टी इंटरनेशनल से भी अपील की कि वे हस्तक्षेप करें।


पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने आरोप लगाया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में कश्मीरी कैदियों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश है कि कैदियों को उनके घरों के पास जेलों में रखा जाए और कश्मीरी कैदियों को दिल्ली में यिाफ्ट करने का कोई तुक नहीं बनता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि मलिक ने आरोप लगाया कि भारत सरकार कैदियों के साथ अमानवीय वर्ताव कर रही है।
 

Advertising