जेकेएलएफ चेयरमैन यासीन मलिक गिरफ्तार

Tuesday, Mar 06, 2018 - 01:03 PM (IST)

श्रीनगर: रविवार की शाम को शोपियां में हुई हत्याओं के विरोध में कश्मीर बंद के चलते सोमवार को अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। यासीन मलिक को पुलिस ने उस समय हिरासत में लिया जब वे अपने समर्थकों सहित श्रीनगर के लाल चौक जाने का प्रयास कर रहे थे। जानकारी के अनुसार मलिक के मैसूमा निवास से एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया और लोग लाल चौक तरफ बढऩे की कोशिश करने लगे। उन्हें पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स ने शहर के बडशाह पुल के पास रोक लिया।


शोपियां हत्याओं को लेकर आज पूरे कश्मीर में अलगाववादियों ने बंद का आहवान किया है। वहीं प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर शोपियां में प्रतिबंध लगाया है जब कि घाटी में स्कूल कालेज भी बंद रखे गये हैं।
 

Advertising